Posts

मद्रास राज्य:संविधान सभा के सदस्य

Image
मद्रास राज्य से कुल 49 सदस्यों को नामित किया गया जिनमे प्रमुख रुप से सर्वश्री ओ. वी. अलगेसन, श्रीमती अम्मू स्वामिनाथन, मोतूरी सत्य नारायण, एन. गोपालस्वामी अय्यंगार, बी. पट्टाभि सीमारामैया, एन. संजीव रेड्डी (जो कि बाद में राष्ट्रपति भी निर्वाचित हुए) पी. सुब्बाराव आदि। मद्रास 1. ओ.वी. अलगेसन: 2. श्रीमती अम्मू स्वामिनाथन यह बात 24 नवंबर 1949 को संविधान सभा की सदस्या अम्मू स्वामीनाथन ने संविधान के मसौदे पर चर्चा के दौरान अपने भाषण में कहा था। संविधान तैयार करने के लिए कुल 425 सदस्यीय संविधान समिति का गठन किया गया था जिसमें केवल 15 महिलाएं ही थीं, अम्मू स्वामीनाथन उनमें से एक थी। सबकी लाडली थीं अम्मू अम्मू स्वामीनाथन ( गूगल फ्री इमेजेज) अम्मू का जन्म केरल के पालघाट में अनाकारा जिले के एक ऊंची जाति के हिंदू परिवार में 22 अप्रैल 1894 को हुआ था। वह अपनी मां के घर में पली-बढ़ी थी। सबसे छोटी होने के कारण वो सबकी बहुत लाडली भी थीं। इनके पिता की बचपन में ही मृत्यु हो गई थी तो मां परिवार की मुखिया थीं और उनके मज़बूत व्यक्तित्व का असर अम्मू पर भी पड़ा। इनके घर में घर से दूर पढ़ने के लि